ख़बरें छत्तीसगढ़छत्तीसगढ/रायपुररायपुर

रिंग रोड 01 व 02 में यातायात को बाधित कर नो पार्किंग में खड़ी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही। 63 वाहनों के विरूद्ध मौके पर ही बनाया गया चालान, 09 वाहनों पर BNS की धारा 285 के तहत की गई कार्यवाही।

img 20250414 wa07545706083756980831042

जनभूमि- न्यूजरायपुर॥॥ यातायात रायपुर दिनांक 14 अप्रेल 2025
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नो पार्किंग में लापरवाही पूर्वक खड़ी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी टाटीबंध लगाया गया था जिनके द्वारा दल बल के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक रिंग रोड में अभियान चलाकर नो पार्किंग में लापरवाही पूर्वक खड़े 63 मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई एवं 09 वाहनों के  विरुद्ध BNS की धारा 285 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी।

img 20250414 wa07555357851096955787223

बता दे कि राजधानी रायपुर से गुजरने वाले रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में भारी मालवाहक वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक यातायात को बाधित कर खतरनाक ढंग से नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर दी जाती है जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी असुविधा एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिसे यातायात पेट्रोलिंग एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा लगातार एनाउंसमेंट कर हटाया जाता है व समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाती है।

img 20250414 wa07571805689990529017820

कार्यवाही के इसी अनुक्रम में आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(रायपुर पश्चिम) दौलत राम पोर्ते के निर्देशन पर उप पुसिल अधीक्षक यातायात  सतीष ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध निरीक्षक भुनेश्वर साहू एवं थाना प्रभारी कबीर नगर थाना आमानाका स्टाफ व रक्षित केंद्र से प्राप्त दल बल के साथ रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में नो पार्किंग में खड़ी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए  63 मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मौके पर ई-चालान की कार्यवाही की गई एवं 09 वाहनों के विरूद्ध BNS की धारा 285 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी।

img 20250414 wa07562020038314717417937

– वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। शहर की यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। सभी के सहयोग एवं नियमों का पालन किये जाने से बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा सकती है। हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाए, नोपार्किंग में वाहन खड़ी ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, नशे की हालत में वाहन न चलाए, यातायात संकेतों का पालन कर वाहन चलाए, मोबाईल फोन से बात कर वाहन न चलाए।

img 20250414 wa07534789132158509657063

Tarachand Kathotre

ताराचंद कठोत्रे संपादक (जनभूमि न्यूज़) बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button