राहगीरों के लिए प्याऊ घर का शुभारंभ

विजय सेन। लाहोद। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव उपाध्यक्ष विजय केशरवानी व राज्य सचिव कैलाश सोनी जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर अजय राव निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल उपाध्यक्ष नीरज वाजपई कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा जिला आयुक्त गाइड वंदना तिवारी के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के आदेशानुसार तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट सूरज कसार ब्लॉक सचिव चूड़ामणि वर्मा प्राचार्य टी के महिलंग के मार्गदर्शन में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा द्वारा प्याऊ घर सेवा का शुरुआत भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि शाला विकाश एवम प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्यारेलाल साहू के करकमलों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य धनेश्वरी ध्रुव लक्ष्मीनारायण ध्रुव रमेश साहू प्रधानपाठक विनीता बघमार व्याख्याता जी पी काठ एम के साहू के के मरावी बी एल वर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे । स्काउट_गाइड के बच्चे राहगीरों को शीतल एवम मीठा जल वितरण कर सेवा किये कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउटर गंगाराम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।