लाहोद

राहगीरों के लिए प्याऊ घर का शुभारंभ

img 20250413 wa02952777986566516453952

विजय सेन।  लाहोद। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव उपाध्यक्ष विजय केशरवानी व राज्य सचिव कैलाश सोनी जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर अजय राव निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल उपाध्यक्ष नीरज वाजपई कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा जिला आयुक्त गाइड वंदना तिवारी के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के आदेशानुसार तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट सूरज कसार ब्लॉक सचिव चूड़ामणि वर्मा प्राचार्य टी के महिलंग के मार्गदर्शन में

img 20250413 wa02961010314090967234656

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा द्वारा प्याऊ घर सेवा का शुरुआत भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि शाला विकाश एवम प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्यारेलाल साहू के करकमलों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य धनेश्वरी ध्रुव लक्ष्मीनारायण ध्रुव रमेश साहू प्रधानपाठक विनीता बघमार व्याख्याता जी पी काठ एम के साहू के के मरावी बी एल वर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे । स्काउट_गाइड के बच्चे राहगीरों को शीतल एवम मीठा जल वितरण कर सेवा किये कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउटर गंगाराम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Tarachand Kathotre

ताराचंद कठोत्रे संपादक (जनभूमि न्यूज़) बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button