तिल्दा में धूमधाम से मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
जगजीवन नारंगे

लवन – संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती तिल्दा में धूमधाम से मनाया गया। वही युवाओ ने केक काटा फिर सरपंच व उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अम्बेडक मूर्ति के लिये आरक्षित भूमि का भूमि पूजन किया ।
आपको बता दें कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं। वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े । वही हर साल 14 अप्रैल को तिल्दा में अम्बेडकर जयंती मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिन बंधु गीत लहरे सरपंच तिल्दा उपसरपंच मनोज केवट गब्बर डहरिया, विष्णु, बरातू बंजारे, भुलाऊँ राम डहरिया, काशी, के के बंजारे रामलाल डहरिया, राज, राजा ,धनसाय, मनोज, दीपक, भूषण, सत्या, देवानन्द, वतन व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो ।
