लवन

तिल्दा में धूमधाम से मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

जगजीवन नारंगे

screenshot 2025 04 14 18 29 18 46 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e74145772491384746566

लवन – संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती तिल्दा में धूमधाम से मनाया गया। वही युवाओ ने केक काटा फिर सरपंच व उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अम्बेडक मूर्ति के लिये आरक्षित भूमि का भूमि पूजन किया ।
आपको बता दें कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं। वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े । वही हर साल 14 अप्रैल को तिल्दा में अम्बेडकर जयंती मनाया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिन बंधु गीत लहरे सरपंच तिल्दा उपसरपंच मनोज केवट गब्बर डहरिया, विष्णु, बरातू बंजारे, भुलाऊँ राम डहरिया, काशी, के के बंजारे रामलाल डहरिया, राज, राजा ,धनसाय, मनोज, दीपक, भूषण, सत्या, देवानन्द, वतन व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो ।

screenshot 2025 04 14 18 29 31 86 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75034710733784333930

Tarachand Kathotre

ताराचंद कठोत्रे संपादक (जनभूमि न्यूज़) बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button