बलौदाबाजार

कलेक्ट्रेट में मनाया गया डॉ.अम्बेडकर जयंती

कलेक्टर सहित अधिकारियों ने डॉ. अम्बेडकर को किया नमन

img 20250414 wa03081655217987183585496

ताराचंद कठोत्रे
बलौदाबाजार 14 नवम्बर 2025 /भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती आज संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में मनाया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

img 20250414 wa03094347058161597405754

उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी,महात्मा गांधी एवं शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारियों ने भी डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
ज्ञातव्य है कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं।वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े थे।

हर साल 14 अप्रैल को देशभर में अम्बेडकर जयंती मनाया जाता है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे, एसडीएम अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

img 20250414 wa028350652417403368628

Tarachand Kathotre

ताराचंद कठोत्रे संपादक (जनभूमि न्यूज़) बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button